नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग (डीडीसीई), स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल)/कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (सीओएल) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए अपने स्नातकोत्तर (पीजी) प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदित रहे कि डीडीसीई/एसओएल/सीओएल द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किसी सीयूईटी की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली विश्वविद्यालय का एसओएल संस्थान देश भर में लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके दूरस्थ शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित है।
एसओएल के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीदवार एसओएल द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होने बताया कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी), मास्टर ऑफ आर्ट्स (इतिहास), मास्टर ऑफ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान), मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत) और मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम) के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई, 2023 से खुल चुके हैं।
उन्होने बताया कि प्रवेश पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को https://soladmission.samarth.edu.in/pg/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 तक है। डीडीसीई/एसओएल/सीओएल में स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में दाखिलों के लिए आवेदकों को निर्दिष्ट शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि डीडीसीई/एसओएल/सीओएल में स्नातकोत्तर प्रोग्रामों, पात्रता मानदंडों और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वैबसाइट https://sol.du.ac.in/admission_23_24/index.html पर जाएं।