सोमवार से दिल्ली में खुलेंगे मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल: केजरीवाल

asiakhabar.com | June 7, 2020 | 5:34 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सोमवार से दिल्ली में मॉल,
रेस्तरां और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे लेकिन बैंक्वेट हॉल और होटल बंद रहेंगे। केजरीवाल ने रविवार को एक
ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि आने वाले वक्त में होटल और बैंक्वेट हॉल कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के
लिए अस्पतालों में तब्दील किए जा सकते हैं। इसलिए इन्हें बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार के
दिशा-निर्देशों के अनुरूप दिल्ली में मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल कल से खुलेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली
सरकार भौतिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने जैसे नियमों को क्रियान्वित करेगी क्योंकि केन्द्र तथा इसके
विशेषज्ञों ने इन स्थानों पर इसका पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को
देखते हुए हम होटलों और बैंक्वेट हॉल को अस्पतालों से जोड़ सकते हैं और उन्हें अस्पतालों में तब्दील कर सकते
हैं। होटल और बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जाएगा।’’केन्द्र सरकार ने 30 मई को कहा था कि आठ जून से देश
में ‘अनलॉक-1’ शुरू होगा और लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी जाएगी। केजरीवाल ने बुजुर्ग लोगों से अपील
की कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए वे अपने आपको एक कमरे तक सीमित कर लें और अपने परिवार के किसी
सदस्य के संपर्क में नहीं आएं। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27,500 हो
गए है और इससे 761 लोगों की मौत हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *