रेवाड़ी। जिला बार एसोसिएशन ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों कीजीवन-रक्षा के लिए अपना खून-दान देने की अनूठी परम्परा चलाई है। इन्होंनेबार रूम में स्वैच्छिक खूनदान शिविर लगाया, जिसमें सैंकड़ों वकीलों नेअपना खून-दान किया। जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी मुख्य अतिथि के तौर पर इनका हौंसल्ला बढ़ाने आए। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में अवंतीपुरा के आंतकी हमले में अपनी शहादत देने वाले सीआरपीएफ के 43 जवानों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखाकर भगवान से उनके अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। मंत्री डॉ. बनवारी ने ऐसे शिविर लगाने को मानवता की सेवा बताते हुए कहा कि मानव का खून बाजार में नहीं मिलता, इसे बनाने की दुनिया में कोई मशीन भी नहीं है, इसलिए सबको खून-दान करना चाहिए। ललिता अस्पताल एवं ब्लड बैंक ने इस काम में अपना सहयोग दिया। शिविर में डॉ. घनश्याम मितल, जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार मितल ने रक्तदाताओं को बैज लगाए। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार खंडूजा, दीपक अग्रवाल, नरेश कुमार व अभिलाषा कोहली को सम्मानित किया गया। बार प्रधान रविंद्र यादव ने सब रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग देने की अपील की। इस आयोजन में जिला बार के पदाधिकारी राजीव यादव, मोनिका यादव, विशाल यादव, आशीष यादव, रविदत्त कौशिक, राजेश कसाना, तिलोकचंद तोगड़, अश्विनी कुमार, हितेश्वर, भूपेंद्र, रघुवीर सिंह, कामरेड राजेंद्र ने सराहनीय सहयोग दिया।