सामाजिक उत्थान व स्वराज का पुनर्जागरण” –त्रि दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न

asiakhabar.com | April 1, 2025 | 4:06 pm IST

ग्रेटर नोएडा– “माँ संस्थान”के तत्वावधान में मार्गदर्शक सामाजिक शोध संस्थान,रायपुर द्वारा नालेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा स्थित वीकेएस गार्डन के सभागार में आवासीय तीन दिवसीय -“सामाजिक उत्थान व स्वराज का पुनर्जागरण” कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन जाने माने वयोवृद्ध समाजसेवी आ०बजरंग मुनि जी के संरक्षण और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वराज की अवधारणा को पुनर्जीवित कर जनमानस को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करना था।
इस अवधि में हुए वैदिक-यज्ञ में आगंतुक स्वराजियों ने सहर्ष भाग लेकर आहुति दी। इस यज्ञ के माध्यम से सामाजिक और नैतिक मूल्यों के उत्थान का संदेश दिया गया।
विशेष फिल्म “प्रयोग” का प्रदर्शन किया गया, जिसमें लोक स्वराज्य को मूल विषय बनाते हुए वर्तमान समस्याओं का समाधान स्वराज के सिद्धांतों में खोजने का संदेश दिया गया। फिल्म को दर्शकों ने अत्यंत सराहा और इसके निर्माण से जुड़ी प्रेरणादायक कहानी भी साझा की गई। फिल्म के प्रदर्शन के बाद गहन समीक्षा सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विचारकों और विद्वानों ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान देश के विभिन्न गाँवों में ज्ञान केंद्रों की स्थापना पर विचार किया गया तथा यह घोषणा की गई कि प्रत्येक माह “ज्ञान तत्व” पत्रिका इन केंद्रों तक पहुँचाई जाएगी। ज्ञान यज्ञ परिवार, जो वर्षों से समाज में चिंतन, मनन और वैचारिक मंथन को बढ़ावा दे रहे :”ज्ञान यज्ञ परिवार” विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित चिंतकों और विद्वानों ने सहभागिता की। इस दौरान समाजहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विमर्श हुआ। जन-संसद किस तरह से संसद का विकल्प बन सकता है, उसपर अलग-अलग चिंतकों ने अपनी राय रखते हुए “जनसंसद’ ऐप पर चर्चा भी की।
इसके साथ ही इस वर्ष के विशेष पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें समाज सेवा, सामाजिक चिंतन- मंथन, स्वराज की दिशा में योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने “माँ संस्थान” से जुड़ने और इसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।वरिष्ठ वकील डॉ. ए. पी. सिंह की उपस्थिति में अगले वर्ष पुनः मिलने की शर्त पर इस त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *