गुरुग्राम। साइबर सिटी में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को धूमधाम के
साथ मनाया गया। इसे लेकर जिला स्तरीय योग समारोह का सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम
परिसर में आयोजित किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री बतौर मुख्य अतिथि
मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस योग समारोह की शुरुआत की।
महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने इस समारोह में पूरे जोश के साथ शिरकत की। केंद्रीय राज्य
मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि रोजाना यदि आधा घंटा भी योगाभ्यास किया जाए तो बीमारियों पर खर्च
होने वाला पैसा आधा हो जाएगा। इन बचे पैसों को वह अन्य विकास कार्यों व बच्चों के भविष्य निर्माण
में इस्तेमाल कर सकते हैं। मंत्री ने योगाभ्यास कराने वाले प्रशिक्षकों का भी धन्यवाद किया। आमजन से
उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें। योग से आज पूरे विश्व को स्वास्थ्य
लाभ हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रचीन योग संस्कृत को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम
से पूरे विश्व में विस्तारित कर दिया। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया
जाता है। राव नरबीर सिंह ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव को योग पद्धति को बढ़ावा देने के प्रयास के प्रति आभार
व्यक्त किया। कहा, भारत विश्व गुरु बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। प्रदेश में एक हजार गांवों में
योगशालाएं बनाई गईं हैं जो योग को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। सुबह साढ़े पांच बजे ताऊ देवीलाल
स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे ही लोग पहुंच गए थे। सभी ने एक साथ अनुलोम विलोम और
प्रोटोकॉल योग के विभिन्न आसन किए। पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने आसनों के फायदों से भी
लोगों को अवगत कराया। समारोह में आए अतिथियों को उपायुक्त अमित खत्री एवं अतिरिक्त उपायुक्त
मोहम्मद इमरान रजा ने तुलसी के पौधे भेंट किए। समारोह अंत में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग
की ओर से योग पर सेमिनार भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से एक्रोबेटिक्स योग का भी प्रदर्शन किया गया। विधानसभा स्तर पर
भी योग समारोह का आयोजन किए गया। सोहना के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम, पटौदी के राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योगाभ्यास कराया गया। इन स्थानों पर स्थानीय विधायक मौजूद रहे।
जिला स्तरीय योग समारोह के दौरान विधायक उमेश अग्रवाल, मंडलायुक्त अशोक सांगवान, पुलिस
आयुक्त मोहम्मद अकील, मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त विनय सिंह, डीसीपी हेडक्वार्टर शशांक कुमार
सावन, सिविल सर्जन डॉ. बीके राजौरा, नगर निगम सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिघू, जिला शिक्षा
अधिकारी प्रेमलता यादव, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजू बांगड़, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी
राज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।