नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से “स्वच्छता ही सेवा” और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत वीरों को नमन कर लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान के चरणों में माथा टेक कर जनकपुरी में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और अपना श्रमदान किया,इस अवसर पर पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर,निगम पार्षदा उर्मिला नरेंद्र चावला, पूर्व मेयर नरेंद्र कुमार चावला, सिक्ख नेता सर्वजीत सिंह दुग्गल, जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा,अनमोल कत्याल एवं निगम के सफाई कर्मचारियो और बच्चों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया और सभी ने शपथ ली कीअपने घर क्षेत्र और देश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग देगे।इस अवसर पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि स्वच्छता से ही हम समृद्धि ला सकते हैं और अपने घर क्षेत्र और देश को स्वच्छ बना सकते हैं।