सिरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की दो और नन्हीं-नन्हीं छात्राओं ने अपने अद्भुत बुद्धि कौशल का परिचय देते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। ये छात्राएं है प्री नर्सरी की अमूल्या और नर्सरी की गुडलक। इससे पूर्व सलोमी गिल व अनवीर कौर का नाम भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। नन्ही उम्र में छात्राओं की बड़ी उपलब्धि से गदगद शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने समस्त स्टाफ सदस्यों व चारों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सभी छात्राओं व उनके अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और शिक्षाओं को दिया। वहीं शनिवार को चारों छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर प्रधानाचार्या ने बधाई दी और उन्हें बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रेरित किया।
16 जून 2019 में जन्मी अमूल्या ने साठ कार्टून कैरेक्टर के नाम मात्र 39 सेकंड में व 14 अगस्त 2018 में जन्मी गुडलक ने पचास कारों व सोशल मीडिया के लोग़ोज मात्र तीस सेकंड में बताकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।