राकेश
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि
उनके राजनैतिक जीवन की शुरुआत सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय से हुई थी और उसी उद्देश्य को
लक्ष्य मानकर वह लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों
के दौरान पृथला क्षेत्र की सेवा उन्होंने नेता नहीं बल्कि जनसेवक करके की है और इस क्षेत्र को विकास
के मामले में अव्वल बनाना उनकी प्राथमिकता में शुमार है। श्री शर्मा ने सोमवार को गांव आल्हापुर में
50 लाख की लागत से बने अंबेडकर भवन व परशुराम भवन का लोकार्पण किया वहीं 88 लाख की
लागत से चिकित्सालय भवन, तालाब की चारदिवारी, नालियों, दलित रास्तों के कार्यो का शिलान्यास
करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव के मौजिज लोगों ने पगड़ी
बांधकर एवं फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत करते उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का विश्वास
दिलाया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों से प्रभावित है और इसी के चलते वह सबका साथ सबका विकास
और सबका विश्वास के सफर पर चल निकले है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद
और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के चहुुंमुखी विकास हो
रहा है। विधायक शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हमारे युवा हमारे
देश की रीढ़ है, तुम लोग चाहे समाजिक हो चाहे राजनैतिक सभी तरह जागृत रहकर समाज उत्थान में
बढ़चढकऱ आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के हित के लिए उन्होंने सरकार को
समर्थन करके क्षेत्र में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, नर्सिंग डिग्री कालेज, चार-चार आईटीआई, मॉडल
स्कूल आदि संस्थानों का निर्माण करवाया ताकि युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उ‘च स्तरीय शिक्षा भी
मिल सके। उन्होंने युवाओं से कहा कि आने वाले बरसाती मौसम में वह अधिक से अधिक पौधारोपण करें
और उन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करें ताकि पर्यावरण को स्व‘छ रखा जा सके। उन्होंने युवाओं
से कहा कि वह सामाजिक तौर पर अपने आपसी गिले शिकवों को भुलाकर भाईचारे की भावना को बल दे
और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पलवल नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती इन्दू
भारद्वाज, अवनीश भारद्वाज, डा तेजपाल शर्मा, पार्षद रामकिशोर, नगर परिषद जेई मनीश शर्मा
प.दीपचन्द, त्रिलोकचंद, विष्णु कौशिक, देवा तंवर सरपंच,इन्द्रवीर तंवर, दलीप सिंह, मदनलाल पूर्व
सरपंच, हरभजन पूर्व सरपंच,प. उदयभान, मास्टर चरणसिंह,चन्द्र पूर्व सरपंच, गुड्डा ठाकुर, चेतराम,
राजेन्द्र सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।