पलवल, 28 मई । आरएसएस के प्रांतीय सह संघ चालक पवन जिंदल ने कहा हैं कि समाज हित के लिए सकारात्मक पत्रकारिता जरूरी है। सकारात्मक पत्रकारिता देश और समाज के विकास के लिए ऊर्जा का कार्य करती है। जिंदल रविवार को पंजाबी धर्मशाला में विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में आयोजित नारद जयंती समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार समाज के लिए आइना का कार्य करता है। पत्रकार का कार्य भी एक दीपक के समान होता है, जो स्वयं जलकर लोगों को प्रकाश देता है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में सभी कार्यों के लिए देवी-देवताओं को निमित बनाया है, जिस तरह हम शक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा करते हैं, उसी तरह हमें निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के गुरू नारद जी को कभी नही भूलना चाहिए। आदि व्रह्माण्ड में महर्षि नारद जी ने सदैव दूसरों के हित में संदेश पहुंचा कर अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह गलत नहीं है कि आज का पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने से नहीं डरता, लेकिन साहस के साथ साथ पत्रकार को समाज और देश हित का ध्यान भी रखना चाहिए, जिससे वह समाज में एक नई सोच पैदा कर सके। जिला संघ संचालक देशभक्त आर्य ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के लिए उतनी ही अहम है जितनी की कार्यपालिका, न्यायपालिका व विधायिका। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, प्रताप सिंह कुंडू, प्रवीन ग्रोवर, गिरीश चंद शर्मा, गुरुदत्त गर्ग, विष्णु चौहान, बिजेंद्र मंगला, शक्तिपाल मंगला, सतवीर पटेल, सतीश कौशिश, डा.दीपक मंगला, प्रवीन गर्ग, महेश गर्ग, सुभाष गर्ग, अजीत तेवतिया, प्रेम मंगला, गंगालाल गोयल, गंगा प्रसाद मिश्र, दामोदर, मंजीत, मोतीराम मौजूद थे।