नई दिल्ली। बादली गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी इंदर सिंह नंबरदार ने थाना समय पुर बादली
के थाना प्रमुख अक्षय सिंह की टीम का फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर इंदर सिंह
नंबरदार ने बताया कि आज बादली गांव के थानाअध्यक्ष अक्षय सिंह व उनकी टीम का बादली गांव के तिकोना पार्क
के बाहर समाज के कई लोगों ने उनका पटका व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर बादली गांव के
निवासियों ने थाना प्रमुख अक्षय सिंह को अपनी लॉक डाउन के दौरान आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया।
जिस पर थाना प्रमुख ने अपना मोबाइल नंबर आवाम को देते हुए कहा कि वह 24 घंटे आपके लिए मौजूद हैं। इस
अवसर पर बादली गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी इंदर सिंह नंबरदार के अलावा पंकज यादव, विनय शर्मा, कृष्ण कांत
पाठक, कृष्ण यादव डॉ. एके चौधरी, नवीन कुमार, नरेंद्र कुमार, तेजपाल, महेंद्र सिंह, पदम सिंह, भोपाल सिंह
आदि मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था और सामाजिक दूरी का भी पालन किया।
इस मौके पर बादली के प्रसिद्ध समाजसेवी इंदर सिंह नंबरदार ने कहा कि हम सभी को पुलिसकर्मियों का सम्मान
करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बादली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में हमारी टीम
सैकड़ों लोगों को राशन व खाना वितरित कर चुकी है। इंदर सिंह नंबरदार ने आगे कहा कि बादली क्षेत्र में अगर
किसी भी भाई या बहन को परेशानी है तो वह मुझसे संपर्क कर सकता है, उसकी उचित सहायता की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं होता है इसलिए सभी लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में
आगे आना चाहिए और जरूरतमंद व निर्धन तबके की सहायता करनी चाहिए जिससे कि कोई भी मजदूर भाई या
बहन भूखा ना सोए। इंदर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को
गुमराह ना करें और गलत संदेश ना भेजें जिससे कि लोग भ्रमित हो। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं हम कुछ
सावधानियां बरतकर इस बीमारी से बच सकते हैं इसलिए आप घर में रहे और सुरक्षित रहे अगर बहुत ही ज्यादा
जरूरी काम है तभी आप घर से बाहर निकले लेकिन मुंह पर मास्क लगाकर निकले और लोगों से उचित दूरी बनाए
रहे। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि सुबह घर पर ही व्यायाम करें, गर्म पानी का सेवन करें जिससे कि आप
स्वस्थ रहें। अगर आपको स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो आप नजदीक अस्पताल में संपर्क
करें। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें।