मनदीप जैन
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गत दिनों दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में
कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज के कथित तौर पर कूदकर जान देने के मामले में सरकार से पूरी तरह जांच
कराने की मांग की। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए तिवारी ने कहा कि गत 18 मार्च को सिडनी से भारत
लौटे उनके संसदीय क्षेत्र के एक युवक को उसके परिवार के सदस्यों को बताए बगैर ले जाया गया और बाद में
सफदरजंग अस्पताल में उसके कूदकर जान देने की सूचना उन्हें मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन तक
युवक का शव पड़ा रहा और उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों से बात करने के बाद आज सुबह उसका पोस्टमॉर्टम
किया गया। तिवारी ने सरकार से मांग की कि इस मामले में संवेदनशीलता के साथ पूरी जांच होनी चाहिए कि
सिडनी से लौटे युवक के अचानक से खुदकुशी करने के क्या कारण रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना बताती
है कि हम इस बीमारी के मनोवैज्ञानिक प्रभावों से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं।