सनराइज को मिला अपना वेलनेस सेंटर डॉक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ के साथ

asiakhabar.com | July 7, 2023 | 7:00 pm IST

नई दिल्ली:सनराइज ग्रीन सोसाइटी इंदिरापुरम में वेलनेस सेंटर की एक अनूठी पहल होने जा रही है, जिसमे एक पैरामेडिकल स्टाफ की 6 घंटे प्रतिदिन(हफ्ते में 6 दिन) और एक हफ्ते में 2 घंटे जनरल फिजिशियन डॉक्टर की सेवाएं सोसाइटी के रेजिडेंट्स, स्टाफ, गार्ड और मैड्स के लिए भी नियम और शर्तों पर निशुल्क रहेगी, इन निशुल्क सेवाओं में निशुल्क परामर्श के साथ साथ बीपी,वजन,ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, आदि की सुविधा रहेगी और आने वाले समय में सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टरों की मदद और प्रयास से इस पहल को आगे बढ़ाए जाने की प्रबल संभावना है, इस पहल का प्रयास एक आम रेजिडेंट सुचित सिंघल (वर्तमान में सचिव) जनवरी से प्रारंभ किया था, जिसमें लगभग 10 से ज्यादा संस्थाओं से निवेदन किया गया, किंतु फंड के अभाव में सिर्फ एक्सिया हेल्थ एसिस्ट संस्था ने आगे आकर वेलनेस सेंटर को शुरू करने का प्रयास किया है, इस अनूठी पहल के लिए कई रेजिडेंट्स ने भी सहयोग किया है और टेबल, चेयर, मेडिकल इक्विपमेंट के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर तक देने का आग्रह किया है
समय के साथ साथ इस वेलनेस सेंटर पर अन्य सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा जिससे सभी रेजिडेंट्स और भी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पा सके, ख़ास बात रह रही की इस वेलनेस सेंटर के लिए आरडब्ल्यूए का इनवेसेंट नहीं रहा, ये मुख्यतः रेजिडेंट के डोनेट मेडिकल इक्विपमेंट, और एक्सिया हेल्थ एसिस्ट के द्वारा स्थापित उपकरणों से प्रारंभ किया गया है और वेलनेस सेंटर रेजिडेंट्स के अलावा स्टाफ, मैड्स और सोसाइटी में काम करने वाले अन्य लोगों को भी सुविधा उपलब्ध रहेगी
सोसाइटी के AoA की तरफ से श्री किरण सेठ, अनुपमा त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह रावत और सुचित सिंघल के साथ साथ सीनियर सिटीजन संघ से श्री उप्रेती जी, राम कुमार शर्मा, श्री रावत जी, श्रीमती प्रियंका ने सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद किया एवं  एक पौधा अर्पण का किया और एक स्वास्थ्य पहल के लिए सभी को आगे आने को निवेदन भी किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *