राकेश
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने शिक्षक दिवस पर हर्मन माईनर एसओएस
स्कूल में 10 अध्यापिकाओं को लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड प्रधानाचार्य सुब्रता कुंडू की अध्यक्षता में दिये।
कार्यक्रम में सेक्टर-29 रेजिडेन्टस वैलफेयर के चेयरमैन व रिटार्यड लैफीटीनेंट फ्लाइंग व सर्जिकल स्ट्राइक
के मास्टर माइंड कर्नल सतीश दुआ के पिता पीएल दूआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। राष्ट्रीय
संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि शिक्षकों के लिये शिक्षक दिवस उच्च महत्व होता है, विश्व के
कुछ देशों में शिक्षकों को स मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन होता है तथा भारत में भूतपूर्व
राष्टृपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर यह मनाया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा
द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित अध्यापिकाओं को बधाई दते हुए कहा कि इस तरह के स मान गुरूजनों के
प्रति हमारे दिलों में बसा उनके लिये आदर प्रकट करता है। उन्होंने बताया कि हमारे देश के शिक्षक ही
देश का भविष्य बताने है। लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित शिक्षिकाऐं अंजली, सुनील सिहं, दिपीका
कौशिक, अनुराधा शुक्ला, ज्योति कौशिक, कुसुम राठोर, लिपीका, पूजा ठाकुर, रेनूका भटृ और विन्नी
तेवतिया सम्मानित हुई। इस मौके पर संगरक्षक आई सी सिंघल, आनन्द, प्रधानाचार्य सुब्रता कुंडू,
अध्यापिका गुरजीत कौर, मंजीत कौर, सीमा शर्मा व हरीश चन्द्र आज़ाद ने अपने विचार रखे।