शाह ने आरएसएस स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों को दी बधाई

asiakhabar.com | October 25, 2020 | 5:36 pm IST
View Details

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(आरएसएस) के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा आरएसएस सिर्फ एक
संगठन नहीं बल्कि अनुशासन, देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।
श्री शाह ने आरएसएस स्थापना दिवस पर शुभकामना संदेश में कहा, "गत नौ दशकों से संघ का हर स्वयंसेवक
भारत को विश्व गुरु बनाने और उसका गौरव पुन:स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है।
आज आरएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
त्वदीयाय कार्याय बद्धा कटीयम् शुभामाशिषं देहि तत्पूर्तये।
" गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि अनुशासन, देशभक्ति एवं
भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।
राष्ट्रवाद की नींव पर खड़ा यह वटवृक्ष अपने विचारों और मूल्यों से देश के युवाओं को निस्वार्थ भाव से देश सेवा के
प्रति प्रेरित कर उनके व्यक्तित्व व चरित्र का निर्माण कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *