
नई दिल्ली। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर जनता वैदिक इंटर कॉलेज बडौत के आई.टी.आई. सभागार कक्ष में ग्राम जौनमाना निवासी 1857 संग्राम के अमर शहीद व जंबाज शहीद बाबा शाहमल के सहयोगी चौधरी बदन सिंह तोमर की स्मृति में शहीद चौधरी बदन सिंह तोमर सेवा Trust के मुख्य संयोजक चौधरी तेजपाल सिंह,इंस्पेक्टर चौधरी उमर जान खान,चौधरी राजवीर सिंह तोमर,अंकुर जैन,मा. समीर हसन, सोनू जैन,चौधरी चंद्रपाल बालियान,चौधरी देशपाल सिंह,बॉबी कुमार,डॉ इरफान मलिक द्वारा भव्य स्मारिका विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.इरफान मलिक ने किया। अध्यक्षता देशभक्त इतिहासकार डॉ.महक सिंह ने की,मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वन,पर्यावरण,जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी साहब सिंह ( पूर्व मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार) कुंवर बासित अली(उत्तर प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा)डॉ.ओमवीर सिंह तोमर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस) , ओमवीर तोमर (सलाहकार, राज्य योजना आयोग ( नियोजन विभाग,उत्तर प्रदेश)डॉ.रमेश कुमार पाशी(राष्ट्रीय अध्यक्ष,पीस मिशन) राजश्री चौधरी(प्रपौत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस) मोहम्मद सलीमउददीन फारुकी (प्रपौत्र 1857 के शहीद नवाब मजू खान),नित्यानंद शर्मा (संस्थापक,अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिषद,दिल्ली),डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल ‘पथिक'(वर्तमान संस्थापक,शहीद स्मृति चेतना समिति,दिल्ली) तस्वीर सिंह चपरप (प्रप्रौत्र शहीद धनसिंह कोतवाल), जयवीर सिंह वरिष्ठ रालोद नेता रहे। इस अवसर पर सभी समाज के जिम्मेदारान लोगों का पटका व माला पहनाकर सम्मान किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में अमर शहीद बदन सिंह तोमर स्मारिका का विमोचन किया गया। स्मारिका के प्रधान संपादक वरिष्ठ इतिहासविद् डॉ. किरण सिंह जी को चौधरी तेजपाल सिंह एवं टीम सदस्यों द्वारा ” शहीद चौधरी बदन सिंह रत्न सम्मान “प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्मारिका के कवि एवं लेखकगण कर्नल ओमकार शर्मा,विनोद चौधरी,डॉ.इस्हाक़ अली ‘सुन्दर’,मास्टर शरणवीर सिंह,डॉ.सरिता वर्मा,वरिष्ठ साहित्यकार मुमताज़ सादिक़, प्रधानाचार्य दुलीचंद उपाध्याय,मास्टर जगशरण ‘शुलभ’ ,मा.जगतवीर,राम लखन पटेल,महाकवि डोरी लाल भास्कर,आदिल अहमद ‘अदील मेरठी’,मंगल सिंह ‘ मंगल’,श्रीमती बीना सिंह ‘मंगल’,डॉ. जितेंद्र कुमार त्यागी,नरेश उपाध्याय,मा.जगशरण उपाध्याय,धर्मपाल आर्य,श्रीमती अनिता सिंह,उत्कर्ष आदि को भी पटका,माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 1857 क्रांति के शहीद के प्रपौत्र मूसा खान,सिविल डिफेंस कोर,मेरठ के स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन सरबजीत सिंह कपूर (राष्ट्रपति पदक से सम्मानित) सहित सभी सम्मानित अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आधुनिक रसखान से विख्यात महकवि अली शेर ‘अलि’ के पुत्र डॉ सरदार अली पंवार( अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय जन मोर्चा) श्रीमती संध्या अग्रवाल,प्रीतम सिंह वर्मा (पूर्व निरीक्षक,उत्तर प्रदेश पुलिस)विजेंद्र भारद्वाज (पूर्व तहसीलदार,दिल्ली सरकार) सहित क्षेत्र की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में चौधरी तेजपाल सिंह ने मंत्री श्री के.पी.मलिक जी व प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद बागपत बडौत-कोताना मार्ग का नाम शहीद चौधरी बदन सिंह तोमर नाम पर रखे जाने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।