गाजियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना, एमएमएच कॉलेज इकाई की टीम द्वारा आज जूम एप के
माध्यम से लॉक डाउन 2.0 एवं इस वैश्विक महामारी में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका विषय पर आनलाईन
मीटिंग की गई। स्वयंसेवक सनोवर खान ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता रासेयो इकाई के अध्यक्ष एवं कॉलेज
के प्राचार्य डॉ एमके जैन ने की। उन्होंने सभी स्वयंसेवियो एवं कार्यक्रम अधिकारियों को कोरोना वॉयरस के संदर्भ में
जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया। मीटिंग के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती
आरती सिंह ने स्वयंसेवको को कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से बताते हुए स्वयंसेवकों द्वारा किये जाने वाले
कार्यो की कार्य प्रणाली के बारे में भी बताया। द्वितीय सत्र में डॉ प्रकाश चैधरी ने भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन
बढ़ाने के पीछे के कारण एवं फाइट अगेंस्ट कोरोना टीम द्वारा अब तक किये गए कार्यों के बारे में बताया। डॉ
प्रकाश चैधरी ने सभी स्वयंसेवकों से इस महामारी के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के बारे में चर्चा करते
हुए लॉकडाउन में आगे बढ़कर अपने आस पास कार्य करने के बारे में कहा। उन्होंने स्वयंसेवको से कहा कि हमे
लॉकडाउन को बोझ नहीं समझना है, बल्कि हमें नई-नई चीजें सीखने की कोशिश करनी है। सभी स्वयंसेवकों ने इस
मीटिंग में उत्साह के साथ भाग लिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य मैं नहीं आप या मुझको नही तुमको
की भावना के साथ कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।