लायंस क्लब दिल्ली एक्टिव ने की छात्रवृति वितरण एवम मनाया डांडिया महोत्सव

asiakhabar.com | October 24, 2023 | 12:46 pm IST

नई दिल्ली। लायंस क्लब दिल्ली एक्टिव ने रोहिणी सेक्टर 5 स्तिथ श्रीराम भवन में मेधावी छात्रों को कौशल विकास कार्यक्रम के लिए की छात्रवृति वितरित, एवम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया डांडिया महोत्सव। श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट NGO को करीब 25 छात्रों को कौशल विकास कार्यक्रम में प्रक्षिक्षण देनें के लिए लायंस क्लब दिल्ली एक्टिव ने दो लाख इक्कीस हजार की यह छात्रवृति संस्था को प्रदान की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321 A2 के गवर्नर श्री भारत भूषण दुआ तथा क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक आदरणीय महेंद्र गोयल जी रहे तथा गेस्ट ऑफ ऑनर लायन दिनेश बत्रा 2nd वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहेl श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती रचना गोयल ने यह राशि का चेक क्लब से प्राप्त किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब दिल्ली एक्टिव के चार्टर प्रेसिडेंट व डिस्ट्रिक्ट पीआरओ श्री सुनील कुमार गोयल, जॉन चेयर पर्सन डॉक्टर अमित महेश्वरी, कोर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट योगेश अग्रवाल, प्रधान श्री आशीष कुमार, तथा क्लब की कोषाध्यक्ष श्री ललित गोयल जी, सुनील चौधरी, पंकज गुप्ता, अमित गोयल, सुमित कत्याल, विकास चौहान,आजाद जी, लाइफ संजीवनी मैगजीन के मुख्य संपादक अनिल अरोड़ा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन श्रीमती रचना गोयल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। आए हुए सभी मेहमानों ने श्रीमती रचना गोयल जी के द्वारा व्यवस्थित और सुंदर प्रोग्राम के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी छात्रवृति वितरण समारोह के बाद डांडिया के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। तथा आज का मुख्य आकर्षण साउथ इंडियन के व्यंजन रहे जिनका सभी लोगों ने बहुत आनंद उठाया अंत में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रचना गोयल जी ने आए हुए मेहमानों को और विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया तथा सभी छात्रवृत्ति पाए हुए छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *