गुरुग्राम। शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म रोपोसो लेकर आया है ‘माई ग्रीन हैबिट’ प्रतियोगिता। जन-मानस में साफ सफाई और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोपोसो भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 का डिजिटल कैंपेन पार्टनर बना है। इस प्रतियोगिता के द्वारा, बहुभाषी प्लेटफॉर्म रोपोसो आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के डिजिटल कैंपेन को आगे बढ़ाने में सहयोग देगा। इस साझेदारी से इस पहल को रोपोसो के ढाई करोड़ यूजर्स से जोड़ा जाएगा जो रोपोसो का प्रयोग 10 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में करते हैं। प्लास्टिक के उपयोग से वातावरण को होने वाले नुकसान को उजागर करना और कपड़े से बने झोलों का उपयोग करने की सीख देना इस कैंपेन का मुख्य मकसद है।हर साल आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय लेकर आती है स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे, जो शहरों की स्वछता पर ध्यान देता है। 2016 में इस सर्वे में 73 शहर थे, जब की 2018 में 4,203 शहरों ने इस सर्वे में भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता को रोपोसो की ओर से कई उपहार और मंत्रालय की तरफ से एक सुन्दर व उपयोगी झोला मिलेगा। अच्छे आइडियाज के लिए यूजर्स बाकी लोगों की वीडियोज भी रोपोसो के रंगोली चैनल पर देख सकते हैं, जो कि रोपोसो के 25 से भी ज्यादा चैनल्स में से एक हैं। विजेताओं की घोषणा फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में होगी।