रोडरेज में युवक को मारी गोली, पुलिस की लापरवाही से मौत का आरोप

asiakhabar.com | February 6, 2018 | 5:55 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली में रोडरेज की घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के भलस्वा फ्लाईओवर की है। मृतक की पहचान गीता कॉलोनी निवासी विनोद मेहरा के रूप में हुई है। मृतक प्रॉपर्टी का कारोबार करने के साथ कॉलोनी की राजनीति में कांग्रेस नेता के रूप में सक्रिय था।

जानकारी के अनुसार, अलीपुर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार रात करीब ढाई बजे विनोद मेहरा अपने भांजे के साथ वेगनआर कार से गीता कॉलोनी अपने घर जा रहा था।

इस दौरान एक तेज रफ्तार ईको कार में सवार कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई। कार में सवार लोगों ने मेहरा को भलस्वा फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रोक लिया और सीने में गोली मार दी। इस दौरान मृतक के भांजे ने आरोपियों की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले में नहीं दिखाई तत्परता-

उसी दौरान उसी शादी से मृतक के भांजे की ट्यूशन टीचर अपने पति सचिन के साथ आ रही थी। टीचर ने अपने स्टूडेंट को पहचान लिया और तुरन्त अपनी कार रोकी।

मामले को जानने के बाद टीचर के पति मृतक की कार लेकर तिमारपुर थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस ने उन्हें घायल को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। हैरानी की बात है कि कोई भी पुलिस वाला उनके साथ नहीं गया।

विनोद मेहरा को उनका भांजा परमानंद अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक विनोद की मौत हो चुकी थी। विनोद के भांजे ने पुलिस को बताया कि इको पर सवार चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक के भांजे ने पुलिस इको कार का नम्बर भी बता दिया था, लेकिन पुलिस उस गाड़ी को फिर भी ट्रेस नही कर पाई।

परिजनों का कहना है कि तिमारपुर थाना पुलिस थोड़ी सतर्कता दिखाती और विनोद मेहरा को वक़्त रहते अस्पताल लाती तो शायद विनोद मेहरा की जान बच जाती।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *