नयी दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 21 से ज्यादा महिलाओं को पुरस्कृत किया गया है, जिससे उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है। राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालों में असमी फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ के लिए रीमा दास को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने वाली ईरानी ने भविष्य में सिनेमा के माध्यम से भारत की विविधता को बढावा देने का का वादा किया।
केन्द्रीय मंत्री ने अपने भाषण में कहा, मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमने इस मंच पर रीमा दास सहित 21 से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित किया। दास ने असम की एक सरल कहानी को पर्दे पर उतारा है, जिसने ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी परचम फहराया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को आश्वासन देना चाहती हूं कि जैसे कि इस वर्ष हमने क्षेत्रीय सिनेमा पर विशेष ध्यान दिया है, आने वाले वर्षों में भी अपने फिल्मों के जरिए भारत की विविधता को बढावा देते रहेंगे। ईरानी ने अपने संबोधन में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना और अभनेत्री श्रीदेवी को याद किया।