राष्ट्रीय एकता को लेकर युवाओं ने निकाली पद यात्रा

asiakhabar.com | January 1, 2019 | 2:15 pm IST
View Details

गुरुग्राम। नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम की ओर से स्टारेक्स यूनिवर्सिटी (बिनोला) में पंद्रह दिवसीय अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। आखिरी दिन देश में एकता का संदेश देने के लिए युवाओं ने विश्वविद्यालय में पदयात्रा निकाली। इसमें महेंद्रगढ़ समेत प्रदेश के दूसरे जिलों के भी युवा शामिल हुए।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा के राज्य निदेशक साहिब सिंह ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए निकाली जा रही पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं के साथ अपने सेना के दिनों की स्मृतियों को भी साझा किया। इस दौरान युवाओं से राष्ट्रीय एकता के लिए हमेशा काम करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पहाड़ के जन-जीवन पर भी चर्चा की। कहा कि पहाड़ों का जीवन बेशक कठिन है, लेकिन वहां की संस्कृति शानदार है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्रीय एकता की भावना सिखाते हैं। प्रत्येक युवा राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करें तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगन और मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित किया।

अंतरराज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत एक भारत-श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, राष्ट्रीय एकता के सन्दर्भ में पदयात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और खेल प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान योग, सर्व-धर्म प्रार्थना, खेलकूद कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक चर्चा, नुक्कड़ नाटक आदि का प्रतिदिन आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सम्पूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में राज्य के युवा दूसरे युवा से उनकी भाषा, संस्कृति, खान-पान ,रहन-सहन व उनके व्यवसाय के बारे में समझते हैं।

स्टॉरेक्स यूनिवर्सिटी के वीसी अशोक दिवाकर ने कहा कि जब हम अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन करते हैं, तब वास्तव में हम दूसरे के अधिकारों का सम्मान व संरक्षण करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि मानवाधिकारों की रक्षा की जा सके। युवाओं को अपना लक्ष्य केंद्रित कर अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना होगी। विशिष्ट अतिथि एसएल वशिष्ठ रजिस्ट्रार और एनवाईकेएस के पूर्व निदेशक आरपीएस ठाकुर थे। इस दौरान लेखाकार अमरजीत शर्मा, लेखाकार वसीम, कांटा मदान, खालिपिक शशी बाला, महेंद्र नायक, नीरज, आशा,अमित शर्मा, प्रदीप,डॉ. दिनेश नागपाल, संगीता यादव, मनोज, नवीन, जसबीर, प्रियंका, अनुराधा सहित पूनम शर्मा,नरेन्द्र यादव, कर्मपाल, प्रदीप समेत कई मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *