राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम लोगों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

asiakhabar.com | January 30, 2019 | 5:20 pm IST
View Details

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को राष्ट्र ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन 1948 में उनकी हत्या कर दी गई थी। देश में आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि ”शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।” उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा कि ”हर पीढ़ी के हर नागरिक का कर्तव्य है कि इस विरासत का आदरपूर्वक संरक्षण और संवर्धन करे। महान विभूतियों को यही हमारी कृतज्ञ श्रद्धांजलि होगी।” उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्र के लिए अमर बलिदान करने वाले महापुरुषों की पुण्य स्मृति को विनम्र प्रणाम करता हूं। हमारी आजादी आपके महान बलिदान की विरासत है। वेंकैया ने कहा कि एक संस्कृति के रूप में हम ” वसुधैव कुटुंबकम्” के उदार आदर्श में आस्था रखते हैं। एक राष्ट्र के रूप में हमें महात्मा गांधी के विचारों का मार्गदर्शन प्राप्त है। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति को सादर नमन। उन्होंने कहा कि मेरी भौतिक आवश्यकताओं के लिए मेरा गांव ही मेरी दुनिया है, परन्तु मेरी आध्यात्मिक आवश्यकताओं के लिए पूरा विश्व मेरा गांव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ”हम उन सभी शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने भारत के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उनकी सेवा और बलिदान के लिए देश सदा उनके प्रति आभारी है।” उन्होंने कहा कि ”पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत नमन। बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का पालन करने और उन मूल्यों का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, जिनके लिए वह खड़े थे।” विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की राजघाट स्थित समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वहां एक सर्व धर्म सभा भी आयोजित की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *