नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए जोर लगा रहे कुमार विश्वास को साइड लाइन किए जाने के बाद उनका दर्द छलका है। पार्टी द्वारा राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं लेकिन अपील करता हूं कि इस शव से छेड़ छाड़ ना की जाए।
कुमार विश्वास ने केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘मैं जो सच बोला उसका पुरस्कार मुझे दंड स्वरूप मिल गया। अरविंद ने मुझे मुस्कुराते हुए कहा था कि सरजी आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे। मैं उनको बधाई देता हूं कि मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं।’
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि ‘मैं जानता हूं कि आपकी इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ नहीं होता, आपसे असहमत रहकर वहां जिंदा रहना मुश्किल है। मैं पार्टी आंदोलन का हिस्सा हूं तो यह अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया लेकिन इस शहीद के शव से छेड़छाड़ ना करें।’
इसके साथ ही कुमार विश्वास ने राज्यसभा के लिए नामित हुए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को भी बधाई दी। बता दें कि कुमार विश्वास लगातार राज्यसभा जाने की जुगत में लगे हुए थे लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को की गई उम्मीदवारों की घोषणा में उनका नाम शामिल नहीं किया गया।