रक्षा सेवा सिविलियन पेंशनर एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव बुजुर्गों ने गीत और भजनों से समाँ बाँधा

asiakhabar.com | October 29, 2024 | 5:26 pm IST
View Details

मेरठ: रक्षा सेवा सिविलियन पेंशनर एसोसिएशन मेरठ जोन का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम सीडब्ल्यूई ऑफिसर्स मेस माल रोड पर संपन्न हुआ l दिल्ली से पधारे मुख्य अतिथि एस के जैन, पूर्व चीफ इंजी. ने कहा कि उन्हें य़ह जानकर बड़ी खुशी हुई कि सेवानिवृत्ति के बाद भी हमारे इंजीनियर समाज का विभिन्न छेत्रों में मार्गदर्शन कर रहे हैं l बुजुर्गों को अपने आप को सामाजिक , धार्मिक कार्यों में लगा कर रखना चाहिए l अनुशासित जीवन ही लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य का मंत्र हैं l आपने सभी पेंशनर के शुभ भविष्य की कामना की l कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर मुख्य अतिथि इंजी. एस के जैन , संरक्षक पूर्व चीफ इंजीनियर सूर्य प्रकाश, चेयरमैन विजेंद्र कुमार, अध्यक्ष आरएसपीएस बरोनिया , सचिव अतिवीर जैन द्वारा किया गया l श्रीमती आशा बरोनिया श्रीमती रेनु अरोरा एवं श्रीमती राजेश मुदगल के द्वारा सरस्वती वंदना की गई l सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया l जोनल अध्यक्ष इंजीनियर आरएसपीएस बरौनिया ने सभी का स्वागत किया l इंजीनियर बी के त्रिखा ने एसोसिएशन के इतिहास पर प्रकाश डाला l सचिव अतिवीर जैन ने पूरे साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी l डॉ मोनू पाठक, आयुर्वेदाचार्य, हिंस मुरादनगर ने पंचकर्म द्वारा स्वस्थ रहने के गुर बताएं तो डॉक्टर आर वी सिंह , एडिशनल डायरेक्टर ,सीजीएचएस ने बुजुर्गों की बीमारियों को दूर करने के उपाय बताएं l संरक्षक इंजीनियर सूर्य प्रकाश ने सभी से सामाजिक कार्यों में बने रहने की अपील की l सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद दिया l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *