सुधांशु माथुर
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अपैरल पार्क योजना
के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किए गए साक्षात्कार में सफल पांच औद्योगिक और तीन संस्थागत भूखंडों
का आवंटन किया है। इन आवंटनों से प्राधिकरण को कुल 49.78 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इनमें कुल
2182 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फरवरी-2018 में लखनऊ
में हुई यूपी इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हस्ताक्षरित एमओयू के क्रम में पूर्व में पंजीकृत 64
आवेदन किए गए थे। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह बताया कि यीडा की सेक्टर-29 में विकसित हो रही अपैरल पार्क
योजना के तहत भूमि आवंटन के लिए जिन पांच सदस्यों का चयन किया गया है, उनमें मेसर्स एच एंड एम ट्रेडर्स,
मेसर्स ट्वंटी सेकेंड माइल्स, मेसर्स प्रूडेंट एक्जिम, मेसर्स एसके टैक्सटाइल्स मिल्स और मेसर्स रघु क्रिएशंस प्रा.लि.
शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी कंपनियां रेडीमेड गारमेंट्स की हैं। ये कंपनियां कपड़ों की रंगाई और ब्लीचिंग
का काम नहीं करेंगी। सीईओ ने बताया कि इन कंपनियों को कुल 9,500 वर्गमीटर भूखंड का आवंटन किया गया
है। इससे यमुना प्राधिकरण को 31.73 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा। इसमें कुल 1708 नए रोजगार का सृजन
होगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने तीन संस्थागत भूखंडों का भी आवंटन किया है। इसके लिए भी वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंटरव्यू लिए गए। योजना में कुल चार आवेदन मिले थे। उनमें से साक्षात्कार में तीन सफल
हुए। सफल आवेदकों में मेसर्स परफेक्शन वेंचर्स प्रा.लि., मेसर्स विजेंद्र शर्मा एंड एसोसिएट्स और मेसर्स केबीपीएल
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. शामिल है।