नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय
देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर नमन करते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी शौर्यगाथा
देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई की आज 192 वीं जयंती है। वीरांगना का
जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी में हुआ था। मोदी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई को जयंती पर स्मरण करते हुए
लिखा, “आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी
जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनकी शौर्यगाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। रानी लक्ष्मीबाई
मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रांति की द्वितीय शहीद वीरांगना थीं। उन्होंने सिर्फ़ 29
साल की उम्र में अंग्रेज़ साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं।