नई दिल्ली। बिदापुर थाना पुलिस ने झपटमारी के एक मामले को सुलझाते हुए तीन ऐसे
आरोपितों को गिरफ्तार किया है जो पार्क में पास इस आस में बैठे रहते थे कि इन्हें कोई आसान शिकार नजर
आए। आसान शिकार नजर आते ही ये फौरन झपटमारी की वारदात को अंजाम दे देते थे। आरोपितों की पहचान
वसीम, धर्मदेव व सैफ अली के रूप में हुई है। वसीम और सैफ दोनों मोटर साइकिल मैकेनिक व पेंटर का काम
करता था। वसीम व धर्मदेव झपटमारी व लूट के मामले में इसके पहले भी आरोपित रहे हैं। इनके कब्जे से पुलिस
ने दो मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 23 जुलाई को पीसीआर कॉल के माध्यम से पता चला कि इमरान नामक एक ट्रक चालक से
तब झपटमारी की गई जब वे ट्रक से नीचे उतरकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। उनके पास दो मोबाइल
था, जिसमें एक से वे बात कर रहे थे और दूसरा मोबाइल उनके हाथ में था। तभी दो युवक आए और उनसे दोनों
मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार चालक ने इनका पीछा किया लेकिन आरोपित भागने में
कामयाब हो गए। इसके बाद बिदापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय सूत्रों
से जानकारी एकत्रित करनी शुरू की। टीम ने तमाम जानकारियों के आधार पर तीनों आरोपितों को दबोच लिया।
इनके पास से झपटी गई दोनों मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए।