मेले के दूसरे दिन 1100 से ज्यादा अभिभावको ने की बुक एक्सचेंज

asiakhabar.com | March 21, 2023 | 11:32 am IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगाए गये जा रहे छठे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के दूसरे दिन सुबह 9 बजे से पेरेंट्स की चहल पहल शुरू हो गयी और आपस मे बुक एक्सचेंज करने लिये अभिभावको ने बुक एक्सचेंज मेले में आना शरू कर दिया। देखते ही देखते दोपहर 2 बजे तक लगभग 800 अभिभावको की किताब आपस मे एक्सचेंज करा दी गई। बुक एक्सचेंज मेले में गाजियाबाद जिले के सभी स्कूलो के अभिभावक उत्साह के साथ भाग ले रहे है
यहां यह बताना जरूरी है कि गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगातार छठे वर्ष किताब कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जिसको देश के सभी राज्यो के अभिभावक संघों , एनजीओ और सामाजिक संगठनों द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है जहाँ इस बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से हजारों अभिभावको को आपस मे किताब बदलकर आर्थिक लाभ मिल रहा है वही किताबो की प्रिंटिंग के नाम पर काटे जा रहे लाखो पेड़ो को बचाकर पर्यावरण को भी सुरक्षित किया जा रहा है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की यह अनूठी पहल देश के अन्य राज्यो के अभिभावको के लिये भी एक “ट्रेंड”बनती नजर आ रही है बुक एक्सचेंज मेले की पहल से निजी स्कूल संचालको द्वारा कॉपी किताब एवं ड्रेस आदि के नाम पर की जाने वाली मनमानी लूट से हाथ धोना पड़ रहा है । बुक एक्सचेंज मेले की पहल आने वाली युवा पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करने में वरदान साबित होगी । जीपीए के उपाध्यक्ष पवन शर्मा एवम सरंक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से हजारों जरूरतमंद अभिभावको को लाभ पहुँच रहा है अभिभावको के हित मे जीपीए के प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे आज शाम को बुक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण समाप्त हो रहा है अब 25 एवम 26 मार्च को शास्त्रीनगर में राज गैस एजेंसी के पीछे हॉकी स्टेडियम में मेले का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ज्यादा से ज्यादा संख्या में अभिभावको को दूसरे चरण के मेले में शामिल होकर आपस मे बुक एक्सचेंज करने की अपील करती है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *