फरीदाबाद। मेयर सुमन बाला की ओर से एसजीएम नगर से मोबाइल टॉवर हटाने का
आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। मेयर ने आश्वस्त किया है कि
जल्द मोबाइल टॉवर हटवा दिया जाएगा। लोगों की मांग को गंभीरता से लिया जाएगा।
बता दें कि एसजीएम नगर ए ब्लाक, गली नंबर सात में निजी कंपनी की ओर से मोबाइल टॉवर लगाया
गया था। गली के लोग और निगम पार्षद संदीप भारद्वाज लंबे समय से मोबाइल टॉवर लगाए जाने का
विरोध कर रहे हैं। संदीप भारद्वाज के साथ बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं निगमायुक्त अनीता
यादव के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं थीं। बृहस्पतिवार को भी संदीप भारद्वाज और एसजीएम नगर
के लोग निगम मुख्यालय पहुंच गए थे। जानकारी मिलने पर नगर निगम के एसडीओ पदमभूषण ने
आकर पार्षद संदीप भारद्वाज और लोगों से मुलाकात की। लोगों ने एसडीओ पदमभूषण के सामने भी
नारेबाजी की और रोष जताया। बाद में मेयर सुमन बाला और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने नगर निगम
मुख्यालय आकर एसजीएम नगर के लोगों की समस्या सुनी और जल्द मोबाइल टावर हटवाने का
आश्वासन दिया।