माहवारी स्वच्छता और जागरूकता के उद्देश्य से ‘हर कम्फर्ट’ अभियान की शुरुवात

asiakhabar.com | November 13, 2024 | 4:59 pm IST

गुरुग्राम: महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता और जागरूकता से जोड़ने के लिए आर्टेमिस हेल्थ साइंसेज फाउंडेशन और पिंकिश फाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। दोनों फाउंडेशन ने मिलकर गुरुग्राम में ‘हर कम्फर्ट’ अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य वंचित किशोरियों को स्वच्छता और देखभाल की सही जानकारी देना है। इस अभियान का उद्देश्य 1500 किशोरियों को अवगत करना है.
यह अभियान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बसई में आयोजित हुआ, जहां छात्राओं को माहवारी से जुड़ी गलत धारणाओं को तोड़ने और साफ-सफाई बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया। इसके साथ ही, उन्हें सैनिटरी पैड, सैनिटाइज़र और छह महीने तक काम आने वाली ज़रूरी चीजों से लैस किट भी दी गई। इस आयोजन में आर्टेमिस फाउंडेशन की प्रेजिडेंट शालिनी कंवर चंद, क्लासिक इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर नवीन कपूर, पिंकिश फाउंडेशन के प्रेजिडेंट अरुण गुप्ता, पिंकिश फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता समेत विद्यालय की प्रधानचार्या, शिक्षाएं और छात्राएं उपस्थित थी.
आर्टेमिस फाउंडेशन की अध्यक्ष, शालिनी कंवर चंद, ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर लड़की माहवारी के दौरान आत्मसम्मान और आत्मविश्वास से भरपूर रहे। यह अभियान उन्हें न केवल सही जानकारी देगा, बल्कि ज़रूरी साधन भी प्रदान करेगा, ताकि वे बिना किसी झिझक के अपनी सेहत का ध्यान रख सकें।
क्लासिक इंडस्ट्रीज के निदेशक, नवीन कपूर, ने कहा कि माहवारी से जुड़ी शर्म और गलतफहमियों को तोड़ने के लिए ऐसे अभियानों की सख्त ज़रूरत है। हमें गर्व है कि हम इस बदलाव का हिस्सा बन रहे हैं।
पिंकिश फाउंडेशन के अध्यक्ष, अरुण गुप्ता, ने कहा कि उनका संगठन हर लड़की और महिला को माहवारी से संबंधित मदद और जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि माहवारी स्वच्छता के अभाव में कोई लड़की अपने सपनों से वंचित न रह जाए, यही हमारा लक्ष्य है।
इस अभियान के तहत माहवारी स्वच्छता किट वितरित की गई, जिसमें सैनिटरी पैड, कपड़े, सैनिटाइज़र, और छह महीने तक उपयोगी अन्य सामान शामिल था। यह पहल लड़कियों को न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पिंकिश फाउंडेशन की महासचिव, शालिनी गुप्ता, ने कहा कि संगठन माहवारी से जुड़ी गलत धारणाओं को तोड़ने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हम आर्टेमिस फाउंडेशन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर लड़की को माहवारी स्वच्छता से जुड़े सभी संसाधन और जानकारी मिले।
पिंकिश फाउंडेशन अब तक 29 से अधिक राज्यों में 3.5 मिलियन से ज्यादा सैनिटरी पैड वितरित कर चुका है। संगठन माहवारी से जुड़ी शर्म और अंधविश्वास को तोड़ने के लिए लगातार सक्रिय है। वहीं, आर्टेमिस हेल्थ साइंसेज फाउंडेशन वंचित समुदायों के स्वास्थ्य सुधार के लिए काम करता है। इसकी मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट दूरदराज के इलाकों में पहुंचकर गंभीर बीमारियों की पहचान और रोकथाम में मदद करती है।
‘हर कम्फर्ट’ अभियान के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर लड़की माहवारी के दौरान न केवल जागरूक बने, बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन को बेहतर बना सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *