नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय की संस्कृति परिषद और माता सुंदरी कॉलेज फॉर वूमेन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय लोक/ जनजाति नृत्य प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर डॉ बलजीत सिंह सेखों मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय संस्कृति परिषद के डीन एवं पंजाबी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रविंद्र कुमार उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत करते हुए माता सुंदरी कॉलेज फॉर वूमेन की प्राचार्य प्रो. हरप्रीत कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति में नृत्य कला के विशेष महत्व पर चर्चा की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने अपनी-अपनी लोक और जनजातीय नृत्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन सत्र में पुरस्कार वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल तथा माता सुंदरी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. हरप्रीत कौर ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, नगद राशि तथा प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में सुशील कुमार, डॉ निखिलकुमारी, सुश्री नीरा शर्मा शामिल थे।
लोक/ जनजाति नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माता सुंदरी कॉलेज फॉर वूमेन, द्वितीय स्थान मैत्री कॉलेज और तृतीय स्थान गुरुगोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीमें रही। कार्यक्रम में प्रो. जी.एस. टुटेजा भी उपस्थित रहे। नोडल ऑफिसर डॉ वीनाक्षी शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।