नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला के थाना सीमापुरी इलाके के दिलशाद कालोनी में चोरों के आतंक पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। इलाके के लोगों का कहना है कि आए दिन होने वाली चोरियों के चलते स्थानीय निवासियों की रात की नींद व दिन का चैन हराम कर दिया है। चोरी की बढ़ती वारदातों से स्थानीय लोगों में डर व रोष का माहौल बना हुआ है।
ताजा वारदात में चोरों ने दिलशाद कालोनी में रहने वाले एक वकील के घर को निशाना बनाया। घर के ताले तोड़ कर चोर लाखों की जुलरी व नकदी चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार विद्यासागर अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहते हैं वह शाम के समय किसी काम से घर के बाहर गए थे। उनकी पत्नी बेटे को लेकर लगभग 4:15 पर पड़ोस की दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। खरीदारी कर वह 4:30 पर वापस लौटी तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। वह अंदर गई तो अल्मारियों का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अपने पति विद्यासागर, व स्थानीय पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी। पता चला कि चोर घर से गोल्ड की चेन, 3 अंगूठी,1 जोड़ी कानों के झुमके,2 सोने के कड़े,1 सोने का सेट, डायमंड की नोज पिन,व बच्चे के चांदी के आभूषण के अलावा चोर अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश करने का आश्वासन दे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।