नई दिल्ली:5 अगस्त को राज पब्लिक स्कूल घूकना में स्कूल लीडर व क्लास लीडर का चुनाव आयोजित किया गयादेश की चुनावी व्यवस्था में सुधार हेतु जनजागरण अभियान चला रहे अधिवक्ता संदीप त्यागी रसम ने बताया कि इस आयोजन क उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़े पहलुओं को समझाना है
कल यही विद्यार्थी देश के कर्णधार बनेंगे इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम ने देश के भावी कर्णधार विद्यार्थियों को एक देश एक मतदाता सूची सम्पूर्ण राष्ट्र में सभी त्रिस्तरीय चुनाव एक साथ सचल मतदान केंद्र-लगभग एक समान मतदाता संख्या के निर्वाचन क्षेत्र* जैसे मुद्दों की जानकारी देते हुए मतदाताओं के अवमूल्यन को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया क्योंकि जब लोकसभा क्षेत्र हो या विधानसभा क्षेत्र अगर उसमें मतदाताओं की संख्या में अंतर है तो अधिक मतदाता वाले क्षेत्र के अधिक नागरिक एक विधायक या सांसद चुनते हैं और दूसरी तरफ कम मतदाता नागरिक अपना एक विधायक या सांसद चुनते हैं तो ऐसी स्थिति में अधिक मतदाता संख्या वाले क्षेत्र के नागरिकों के मत का अवमूल्यन होता है यह लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है राज पब्लिक स्कूल में पिछले वर्ष के स्कूल लीडर इस वर्ष के चुनाव अधिकारी रहे सभी विद्यार्थियों ने मतदान कर अपने क्लास लीडर व स्कूल लीडर के चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लिया सभी उम्मीदवार विद्यार्थियों ने बहुत आकर्षक तरीके से चुनाव प्रचार किया कुल 37 प्रत्याशी ने चुनाव मैदान में उतर कर अपनी नेतृत्व क्षमता को निखारने का काम किया
यहां यह देखने में आया कि मुफ्त प्रलोभन व एक दूसरे से सिफारिश कर वोट पाने की प्रवृत्ति से बच्चों ने स्वयं को न सिर्फ दूर रखा बल्कि मतदान के लिए केवल प्रत्याशी की ही बात सुनकर व उम्मीदवार के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए अपने निर्णय करने की बात कही इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय ने विजयी नेतृत्व को शुभाशीष प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की युवा भाजपा नेता सौरभ यादव ने बच्चों को पटका पहनाकर उत्साह वर्धन किया प्रधानाचार्या राजकुमारी त्यागी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया बधाई देते हुए आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया विजयी विद्यार्थियों में सत्यम विधूति स्कूल लीडर शानवी हर्षित देवधर परवेश निखिल अंशु लक्ष्मी यादव अंशिका क्लास लीडर चुने गए हैं विद्यालय में विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु राजकुमारी त्यागी सावन कुमार प्रीति काजल प्राची जितेन्द्र त्यागी कृष्ण वीर चौधरी वीरेंद्र कंडेरे ज्योति प्रियंका आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.