भारत में पिछले वर्ष विदेशियों के खिलाफ सर्वाधिक अपराध दिल्ली में दर्ज किए गए : एनसीआरबी का आंकड़ा

asiakhabar.com | September 30, 2020 | 4:55 pm IST
View Details

नई दिल्ली। विदेशियों के खिलाफ 2019 में सर्वाधिक संख्या में अपराध दिल्ली (30.1
फीसदी) में दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र (11.7 फीसदी) और कर्नाटक (11.2 फीसदी) में विदेशियों के
खिलाफ सर्वाधिक मामले सामने आए। एनसीआरबी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड
ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में बलात्कार, हत्या और चोरी समेत कुल 409 अपराध
विदेशियों के खिलाफ अंजाम दिए गए। जबकि 2018 में 517 और 2017 में 492 मामले दर्ज हुए थे। आंकड़े के
मुताबिक, वर्ष के दौरान दिल्ली (123 मामले), महाराष्ट्र (48 मामले) और कर्नाटक (46 मामले) में कुल मामलों
के 53 फीसदी मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों में दर्शाया गया है कि 2019 में दर्ज 409 मामलों में से सबसे
अधिक 142 मामले चोरी के, 54 भादंसं के तहत अन्य अपराध, 41 ठगी, 26 मामले शीलभंग करने के उद्देश्य
से महिलाओं पर हमले, 14 चोट पहुंचाने के मामले दर्ज किए गए। एनसीआरबी ने बताया कि 2019 में हत्या के
13 मामले, बलात्कार के 12 और अपहरण के पांच मामले दर्ज किए गए। एनसीआरबी गृह मंत्रालय के तहत कार्य
करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *