बुराड़ी हत्याकांड में छठे आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

asiakhabar.com | May 29, 2017 | 5:32 pm IST

नई दिल्ली, 28 मई । बुराड़ी के बसपा नेता व उनके परिवार के हत्याकांड में वांछित छठे आरोपी वाजिद ने शनिवार को थाने में आत्मसर्मपण कर दिया। वाजिद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। सूत्रों के अनुसार वह हत्या की तीनों घटनाओं में शामिल था। जानकारी के अनुसार 21 मई को बसपा नेता मुनव्वर हसन को उनके घर में ही गोलियों से भून दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के कारोबारी साझेदार बंटी व उसके सहायक दीपक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने मुनव्वर के साथ ही उसकी पत्नी इशरत, बेटी आर्शी व सकीना और दो लड़कों की भी हत्या की बात कबूली थी। इस जुर्म में पुलिस ने दौराला गांव में छापा मारकर जुल्फिकार और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान वाजिद अपने घर की छत से कूद गया और झाड़ियों में छिप गया। इसमें उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आ गया था। फरारी के दौरान उसने अपना इलाज मेरठ में कराया। उधर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसकी वजह से शनिवार को वह अपने परिवार के साथ थाने आया और आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले राजा ने भी आत्मसमर्पण कर दिया था। ये सभी तीनों घटनाओं में शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *