बादली पुलिस के हाथ लगा शातिर झपटमार, चोरी का सामान बरामद

asiakhabar.com | June 27, 2020 | 11:19 am IST
View Details

नई दिल्ली। उत्तरी बाहरी जिला के बादली थाना पुलिस ने मुकरबा चौक के पास से पेट्रोलिंग के
दौरान इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुके कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से
एक चोरी का मोबाइल और स्कूटी भी बरामद की है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। उम्मीद जताई
जा रही है कि बदमाश की गिरफ्तारी के साथ कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। दिल्ली के बादली थाना पुलिस
में पेट्रोलिंग के दौरान मुकरबा चौक से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। मुकरबा चौक के पास कॉन्स्टेबल ओम
प्रकाश को स्कूटी पर एक लड़का संदिग्ध दिखाई दिया और जब उसने स्कूटी सवार लड़के को रोकने के लिए कहा
तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश ने उसका पीछा कर उसे रोका और जब उससे
पूछताछ की गई तो उसकी पहचान 22 साल के आदिल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल
फोन और एक स्कूटी बरामद की है और लगातार पूछताछ जारी है। आदिल नाम का यह झपटमार मुकरबा चौक
और बादली थाना इलाके में स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। क्योंकि मुकरबा चौक एक व्यस्त रोड
है। जहां से हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के लिए बसें भी मिलती हैं। यहीं पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर
आदिल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से मौका-ए-वारदात से फरार हो जाता था, जो कि अब
पुलिस की गिरफ्त में है। आदिल की गिरफ्तारी से अब पुलिस का मानना है कि मुकरबा चौक और आसपास के
इलाकों में हो रही झपटमारी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *