नोएडा। नोएडा शहर में चोरो का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो आटो पर सवार हो
कर उन इलाको की रेकी करता है जहां गड़िया खड़ी होती है और फिर मौका देख कार का शीशा तोड़कर
कीमती सामान को लेकर आसानी से रफूचक्कर हो जाता है। ऐसी ही वारदात थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के
सेक्टर 33 में स्थित प्रकाश हॉस्पिटल के सामने घटित हुई। हॉस्पिटल के सामने खड़ी एक कार को इस
गैंग ने अपना निशाना बनाते हुए स्विफ्ट कार की खिड़की के पिछले शीशे को तोड़ कर कार की पिछली
सीट पर रखा लाखों का सामान पलक झपकते ही साफ कर दिया। और मौके से फरार हो गए। लेकिन
इन बदमाशों को करतूत वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,पुलिस का दावा है कि बदमाशो को
जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, कि एक
शख्स बाकायदा एक ऑटो में सवार होकर आया है और ऑटो चालक भी उसी का साथी है। उन्होंने कुछ
ही दूरी पर ऑटो खड़ा किया। उसके बाद चारों तरफ रेकी करते हुए कार का शीशा तोड़ा और कार में रखा
बैग उड़ा लिया। उसके अलावा वही शख्स एक और गाड़ी को भी चेक करने गया। लेकिन उस गाड़ी में
कोई सामान नहीं था। इसके बाद ऑटो में बैठकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते
हुए इस गैंग के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की ये वारदात गाजियाबाद के थाना विजयनगर
इलाके की प्रताप विहार कॉलोनी में स्थित जी 135 में रहने वाले प्रतीक के साथ हुई जो प्रकाश हॉस्पिटल
में इलाज कराने आए हुए थे। जैसे वे हॉस्पिटल से बाहर निकले और कार के पास पहुंचे तो उनकी
स्विफ्ट कार की खिड़की का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ मिला। और कार की पिछली सीट पर एक
लैपटॉप, कीमती आधुनिक म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप का चार्जर, हेडफोन, और कीमती कपड़े और करीब
40 हज़ार की नकदी से भरा बैग गायब मिला।
सूचना मिलने पर सैक्टर 24 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित प्रतीक कुमार तहरीर पर मामला
दर्ज करते हुए, अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते
नज़र आए अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर जल्द ही इस मामले का खुलासा
करने का दावा कर रही है।