सतीश बंसल
सिरसा। । सी. एम. के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन संचार विभाग के विद्यार्थियों ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधयों में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर ने इस मौके पर विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रा लक्ष्मी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिन को मनोरंजन के क्षेत्र में रंगमंच कलाओं के महत्व और उनके द्वारा समाज में लाए जाने परिवर्तनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। अत: मीडिया विद्यार्थियों के लिए बेहद अह्म है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी करते रहें। विभागाध्यक्षा डा. दीपिका शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को माइक्रो, फ्लावर, एजुकेशन और आर्किटेक्चर की चार श्रेणियों के तहत ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी करनी थी, जिसमें बी ए मास कम्युनिकेशन प्रथम वर्ष की छात्रा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा विभागाध्यक्षा अंशु उप्पल व डा. पायल के संचालन में रंगमंच के इतिहास, प्रकार और महत्व विषयों पर निबंध लेखन गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रभावपूर्ण तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किए।