साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के साइट चार स्थित फैक्टरी के गेट पर कहासुनी के बाद
यूनियन के उप सचिव राम प्रवेश पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार
कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। एसएचओ लिंकरोड
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक दिलीप झा निवासी इंद्रा कालोनी को शुक्रवार को फैक्टरी से
वसुंधरा की ओर जाने वाली रोड पर झाड़ियों से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुुक्त
चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तीन वर्षों फैक्टरी में बतौर ड्राइवर काम
करता था। उसका कहना था कि फरवरी माह से उसे सैलरी नहीं मिली थी। इसको लेकर उसके घर में क्लेश होता
था। कई बार फैक्टरी प्रबंधन से उसने सेलरी मांगी, लेकिन सैलरी नहीं दी गई। चार अगस्त को वह घर से आवेश
में निकला कि सैलरी नहीं मिली तो आ किसी को मार के दम लेगा। इस पर वह फैक्टरी के गेट पर पहुंचा और
सुरक्षा गार्ड से प्रबंधक से बात करने को कहा। प्रबंधक ने रामप्रवेश को भेज दिया। जिससे कहासुनी होने के बाद
उसने चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था।