सुधांशु माथुर
नोएडा। साइबर क्राइम करने वाले के लिए फर्जी खाता किराए पर देने वाले एक गैंग के तीन
लोगों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, आधार
कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किया है। इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस
उपायुक्त जोन तीन हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने सेक्टर 63 के
पास से योगेंद्र केसरवानी, जगमोहन और प्रेम शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके
पास से पुलिस ने 10 एटीएम कार्ड, 8 सिम कार्ड, 6 चेक बुक, 4 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, एक कार की
आरसी, एक कंपनी की आई कार्ड, फोटो पहचान पत्र तथा एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। उन्होंने बताया
कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग सीधे -साधे लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर उनके
दस्तावेज हासिल कर लेते हैं, तथा उसके आधार पर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते हैं। पुलिस को जांच के दौरान
यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी साइबर क्राइम करने वालों को फर्जी खाते किराए पर देते हैं, तथा उनसे मोटी
रकम वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ एक युवती ने शिकायत की थी। युवती को इन लोगों ने नौकरी के बहाने अपने
यहां बुलाया था, तथा उसके दस्तावेज लेकर उसके आधार पर फर्जी खाता खुलवा लिया था। उन्होंने बताया कि
पुलिस इस बात का पता लगा रही है, कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों के नाम पर फर्जी खाते खोले हैं।