जुनैद हत्याकांड के मामले मे रविवार को खन्दावली गांव के सरकारी स्कूल मे एक पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इलाके के चार गांवों के मौजिज लोग भाग लेंगे। इस पंचायत में मौजिज लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। यह पंचायत आरोपी पक्ष की ओर से बुलाई गई है। यह पंचायत फैसले को लेकर की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता इनलो नेता संजय डागर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी 22 जून को जुनैद की हत्या को अंजाम देने के बाद असावती रेलवे स्टेशन से बाइक पर सवार होकर भाग गया था। सीसीटीवी की तस्वीरों में वो बाइक पर सबसे पीछे बैठा देखा गया था। जीआरपी के एसपी कमलदीप गोयल के मुताबिक आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद सबसे पहले अपने गांव गया। वहां से मथुरा गया फिर ट्रेन पकड़कर महाराष्ट्र पहुंचा और महाराष्ट्र के साकरी में एक कंपनी में नौकरी करने लगा।
दिल्ली से ही चाकू लेकर चढ़ा था
पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था और दिल्ली से ही चाकू लेकर चढ़ा था। पुलिस के मुताबिक उनकी जांच के अभी तक बीफ की बात सामने नहीं आई है। लेकिन झगड़े के दौरान साम्प्रदायिक टिप्पणी जरूर हुई। अब जुनैद के पिता जलालुद्दीन आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं।
क्या था पूरा मामला
गांव खंदावली निवासी 16 वर्षीय जुनैद की ईएमयू रेल में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।