प्लॉट दिलाने के नाम पर तीन लाख ठगे

asiakhabar.com | May 29, 2017 | 5:53 pm IST
View Details

मोदीनगर, 28 मई । पाइल लाइन मार्ग पर सौ गज का प्लॉट दिलाने के नाम पर एक युवक से तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की बीचपट्टा कॉलोनी निवासी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 2012 में कॉलोनी के ही रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उसका पाइप लाइन मार्ग पर प्लॉट है, जिसे वह बेचना चाहता है। इसके बाद बिजेन्द्र ने तीन लाख रुपये में उक्त प्लॉट का सौदा कर लिया और एक लाख रुपये एडवांस दे दिए। इसके बाद बिजेन्द्र ने दो वर्ष के अंदर प्लॉट के पूरे पैसे दे दिए। आरोप है कि बिजेन्द्र कई वर्षों से दीपक से बैनामा कराने की बात कह रहा है, लेकिन वह आनाकानी करता आ रहा है। पिछले दिनों पता चला कि दीपक ने उक्त प्लॉट का बैनामा किसी अन्य के नाम कर दिया है। अब तीन लाख रुपये वापस मांगने पर आरोपी बिजेन्द्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *