मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्य को गिनाते हुए
कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का
कार्य किया है। समाज के सभी वर्गों के लिए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं।
जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को भाजपा की प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यों की जानकारी देते हुए प्रभारी
मंत्री चेतन चौहान कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर
रही है। सभी जिलों और क्षेत्रों में समुचित विकास के लिये प्रदेश सरकार ने न केवल योजनाएं बनायी हैं बल्कि
उनको साकार भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन
सतपाल पाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नमामि
गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव,
सीडीओ आलोक यादव, सीओ सिटी हरीश भदौरिया सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। डाक बंगले पर पहुंचे
प्रभारी मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, स्वागत करने वालों में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक तथा
अचिंत मित्तल आदि मौजूद रहे।