नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के
दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट संबंधी अनुमान को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना
साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए कदमों के कारण देश पहली बार मंदी में
चला गया है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भारत इतिहास में पहली बार मंदी में चला गया
है। मोदी जी की ओर से उठाए गए कदमों से भारत की ताकत उसकी कमजोरी बन गई।’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर
साझा की उसके मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-
सितंबर) जीडीपी में 8.6 फीसदी सिकुड़ जाएगी।