फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य नयनपाल रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व राजा सूरजमल की जयंती पर गांव चंदावली में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपनी ताकत दिखाई। सम्मेलन में पृथला क्षेत्र के 104 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया और ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए पहुंचे। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन था, पर लोगों के हजूम को देखते हुए जनसभा में बदल गया। इससे साबित होता है कि पृथला क्षेत्र के लोगों के दिलों में नयनपाल रावत बसता है। गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी देश-प्रदेश का समुचित विकास करने में लगी है। इसका उदाहरण पृथला क्षेत्र में देखने को मिलता है, जहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे है। आयोजक नयनपाल रावत ने जनसमूह का धन्यवाद किया और विकास कार्यों के लिए सीएम मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया। कृष्णपाल गुर्जर ने नयनपाल की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर, चेयरमैन नरेंद्र अत्री, बिजेंद्र नेहरा, जिला पार्षद शैलेंद्र नंबरदार, अवतार सारंग, विक्रम सिंह, आशावती, पृथला विधानसभा क्षेत्र की महिला प्रधान सविता एडवोकेट मौजूद थे।