पत्रकार उत्थान मंच आया स्वतंत्र पत्रकार अंकुर और सोनू के समर्थन में उच्च पुलिस अधिकारियों, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री हरियाणा सरकार को भेजे जाएंगे मांगपत्र

asiakhabar.com | March 14, 2023 | 5:41 pm IST

पंचकुला _ हरियाणा जिला जींद नरवाना के स्वतंत्र पत्रकार सोनू, अंकुर ने बंधक बना कर रखने, जान से मारने की धमकी देने , ब्लैक मेल के झूठे आरोप लगाने वाले मामले को लेकर पत्रकार उत्थान मंच की प्रदेश कार्यकारी को पत्र लिख मामले से अवगत करवाया है जिसपर प्रदेश कार्यकारणी ने पत्रकार साथियों के समर्थन में आते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, गृहमंत्री हरियाणा सरकार मांग की है कि जांच करके मुख्य दोषी व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। वही आरोपी देवा ठाकुर द्वारा ब्रास गांव में पत्रकारों को अपने डेरे में बुलाकर बंधक बना, जान से मारने की धमकी देने, ब्लैकमेल के झूठे आरोप की शिकायत पीड़ित लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दी है।
मामला जो प्रदेश कमेटी के सामने आया _ एएसपी नरवाना कुलदीप सिंह को दी शिकायत में पीड़ित अंकुर सहित अन्य तीन लोगों ने कहा कि वह स्वतंत्र रूप से अपने यूट्यूब चैनल चलाते हैं। 5 मार्च को साध्वी को लेकर साध्वी देवा ठाकुर के चचेरे भाई संजय राणा ने हमें अपने घर पर बुलाकर साध्वी देवा ठाकुर पर आरोप लगाए कि साध्वी देवा ठाकुर ने उनके खेत के रास्ते पर कब्जा किया है, उनके खेत में लगे ट्यूबवेल का कनेक्शन कटवाया और अन्य कई मामलों में बदमाशों से धमकी देने के आरोप संजय राणा ने हमारे द्वारा बनाई गई वीडियो में लगाए। पीड़ितों ने आरोप लगाए हैं कि जब इस मामले में हम साध्वी का पक्ष जानने के लिए उसी दिन ब्रास गांव में स्थित उनके डेरे में पहुंचे तो साध्वी ने अपने गेटमैन को कह कर मुख्य गेट बंद करवा दिया इसके बाद कार की चाबी छीन ली और उनमें से एक युवक का फोन भी साध्वी के भाई द्वारा चेक किया गया। यही नहीं संजय राणा की वीडियो चलाने पर सभी को जान से मारने की धमकी दी गई और सबक सिखाने की बात कहते हुए बदमाशों को बुलाया। लगभग 3, 4 घंटे तक पीड़ितों को डराया धमकाया गया और उसके बाद संजय राणा द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया देने की बजाय दूसरे मामले में इंटरव्यू लेने के लिए कहा गया। पीड़ितों ने कहा कि साध्वी की इस धमकी के बाद वो डरे हुए थे लेकिन समाज के लोगों ने हौसला बढ़ाया तो संजय राणा की वीडियो को चैनल पर डाला गया। जिसके बाद साध्वी ने अब हमें बदनाम करने के लिए आरोप लगाए कि हम लोगों ने साध्वी को जान से मारने की धमकी दी और 5 लाख की मांग की। पीड़ितों ने कहा कि साध्वी के यह सभी आरोप सरासर गलत है।
हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल, महासचिव नवल सिंह, कार्यकारी प्रधान फुलकुमार, मुख्य सलाहकार डा.राजेश शर्मा इत्यादि ने स्युंक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि देवा ठाकुर ने पत्रकारिता को दबाने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। साध्वी के भाई ने आरोप लगाए हैं। लेकिन पत्रकार उत्थान मंच लोगों की आवाज उठाने वाले किसी भी पत्रकार के खिलाफ इस प्रकार की बात को सहन नहीं करेगा और प्रदेश भर में इसके खिलाफ मुहिम चलाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *