निशुल्क एक सप्ताह का महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिवर का समापन

asiakhabar.com | October 15, 2023 | 6:02 pm IST

नई दिल्ली। सनराइज ग्रीन सोसाइटी में द एलिवेशन एंड एजुकेशन ट्रस्ट और ग़ज़िआबाद पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक सप्ताह का बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन आज शाम किया गया जिसमे कई महिलाओं ने शिवर के सुखद और महत्वपूर्ण अनुभव सांझा किए, द एलिवेशन एंड एजुकेशन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रीती पांचाल ने बताया कि आत्मरक्षा सीखने से लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा होता है इसीलिए नारी शक्ति बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी शिवर लगवाले का आश्वाशन दिया
सोसाइटी के सचिव श्री सुचित सिंघल ने पुलिस और एनजीओ टीम का अनेकों धन्यवाद दिया और बताया की एनजीओ टीम के ही माध्यम से यह शिवर 12 वर्ष की बेटी से लेकर 45 वर्ष की महिलाओं के लिए पूर्ण निशुल्क रहा और साथ ही प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी एनजीओ टीम के द्वारा बांटे गए
आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमति प्रीति जैन, अतिथि भाजपा महानगर के उपाध्यक्ष कपिल मित्तल, संस्था की संस्थापक प्रीति पांचाल, पिंक बूथ प्रभारी मंजू सिंह, पीटीआई बालेश्वर सिंह, कांस्टेबल भावना,रविता, रविता, सीमा, आरती, ने कैंप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज में बेटियों की आत्मरक्षा के गुण की उपयोगिता के सराहना करी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *