नई दिल्ली। सनराइज ग्रीन्स इंदिरापुरम में The Elevation And Education Trust और ग़ज़िआबाद पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक सप्ताह का बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे महिलाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है,
The Elevation And Education Trust की National प्रेजिडेंट श्रीमती प्रीती पांचाल ने बताया कि आत्मरक्षा सीखने से लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। जैसे-जैसे हम स्वयं क्षमता विकसित करते हैं, हमें अपनी क्षमताओं में एक मजबूत विश्वास प्राप्त होता है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों में से एक, श्रीमती सुनीता शर्मा ने कहा, ”यह आत्मविश्वास उनके जीवन के अन्य पहलुओं पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है” एक अन्य प्रतिभागी श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने बताया की महिलाओं को सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है, इसलिए प्रशिक्षण में उन्हें हिस्सा जरूर लेना चाहिए ताकि वह मौका आने पर हर स्थिति से निपट सकें।
सोसाइटी AoA के सचिव श्री सूचित सिंघल ने बताया की यह कैंप 12 वर्ष की बेटी से लेकर 45 वर्ष की महिलाओं के लिए पूर्ण नि शुल्क है और साथ ही पास की अन्य सोसायटी की महिलाओं का भी को इस कैंप में स्वागत है