मनीष गोयल
नई दिल्ली। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा
होते ही लोग उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब पांच अगस्त को प्रधानमंत्री विधिवत रूप से मंदिर
निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। इलाके के कई लोग इस पावन अवसर पर अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम का
आशीर्वाद लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं कुछ लोग राजधानी में दीया जलाकर भगवान श्रीराम की भक्ति में
लीन होने की तैयारी कर रहे हैं। कहीं पर हवन का आयोजन किया जाएगा, तो कहीं पर रथ यात्रा निकाली जाएगी।
पांच अगस्त को दिवाली मनाने के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहे श्रीराम जानकी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी
इसके लिए अभी से रात दिन मेहनत करने में जुटे हुए हैं।
श्रीराम जानकी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चार अगस्त को रथ यात्रा निकाली जाएगी। फूलों से सुसज्जित रथ पर
भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति बनाई जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इस रथ के साथ ट्रस्ट के
सभी पदाधिकारी पैदल चलेंगे। यह रथ यात्रा राणाजी एंक्लेव, प्रेम विहार, नंगली विहार, अर्जुन पार्क, नंगली गांव,
श्याम विहार, मुनिरका कुंज, दीनपुर से होकर गुजरेगी। साथ ही रथ पर 21 हजार आठ दीये भी होंगे, जिसे घर-
घर में वितरित करने की योजना बनाई गई है। इलाका बड़ा होने के कारण चार और पांच अगस्त दोनों दिन
रथयात्रा निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य घर में दीया जलाने के साथ-साथ भगवान श्रीराम का संदेश पहुंचाना है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। वर्षों से देशवासी इस दिन का इंतजार कर रहे थे।