नोएडा। पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की तस्करी करने
के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इन दिनों हथियारों तस्करों को उस समय गिरफ्तार
किया जब ये अवैध हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थी। इनके कब्जे से अत्याधुनिक किस्म की दो
पिस्टल देशी .32 बोर, एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस तथा चोरी की एक स्कूटी बरामद की गयी
है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े खालिद और जान मोहम्मद अवैध हथियारों की तस्करी करते है। इस धंधे में
वे काफी दिनों से स्क्रीन है और अवैध हथियारों बनाकर खोड़ा कॉलोनी में सप्लाई करते है। सोमवार को
पुलिस खोड़ा कॉलोनी के लेबर चौक पर गश्त कर रही थी तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 लोग
हथियारों के तस्कर हैं, एक्टिवा स्कूटर पर ममूरा से खोड़ा कॉलोनी की तरफ हथियारों की सप्लाई करने
के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ही 2 लोग सेक्टर
59 की तरफ से एक्टिवा स्कूटी से आते दिखाई दिए पुलिस के रोके जाने पर वे भागने का प्रयास करने
लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल देशी .32 बोर,
एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस बरामद हुआ।
दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया की स्कूटी को उन्होंने साहिबाबाद से चोरी किया था और हथियार
बनाकर उसे खोड़ा कॉलोनी के पप्पू और श्याम को सप्लाई करते हैं। पुलिस अभी इसके दोनों साथियों के
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। और खोड़ा कॉलोनी के पप्पू और श्याम के गिरफ्तारी का प्रयास शुरू
कर दिया है। सैक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने खालिद और जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट
की धारा में जेल भेज दिया है।